हादसों का शहर इंदौर : आज फिर दो, एक बाणगंगा तो एक तेजाजी नगर, 2 की मौत , बच्ची समेत दो गंभीर घायल
इंदौर में लग़ातर सड़क हादसे हो रहे है। ऐसे ही दो अलग थानां क्षेत्र में सड़क हादसे हुए जिसमे दो व्यक्तियों की मौत हो गई जब कि दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
पहली घटना इंदौर के बाणगंगा थानां क्षेत्र में हुई जहा एक दूध के वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण भगवान ठाकरे की मौत हो गई बताया जा रहा है कि भगवान ठाकरे सँवारे रोड इस्थित एक फैक्ट्री में काम करता था वहां से काम खत्म कर घर के लिए निकले ही थे कि साँवेर रोड इस्थित सर्विस रोड़ पर उन्हें दूध की गाड़ी ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि भगवान की मौके पर ही मौत हो गई फिलाहल बाणगंगा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
शेलेन्द्र सिंह चौहान मृतक का मित्र इंदौर
वही दूसरी घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुई बताया जा रहा है कि तेजाजी नगर स्थित मरोद फाटा पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक जा रही तीन लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लाया गया जहां तीन दिन इलाज चलने के बाद किरण शर्मा की मौत हो गई जबकि वीरेंद्र शर्मा और एक बच्ची की हालत गम्भीर बनी हुई है। वही बताया जा रहा है कि जिस खंडवा रोड़ पर एक्सीडेंट हुआ वह पर रोजना एक्सीडेंट होते है और बढ़ते एक्सीडेंट को लेकर वहां के रहवासियो में रोष है और जल्द सरकार पर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल सकते है।
देवेंद्र शर्मा , मृतक के पति
अमित , रहवासी
इंदौर में ऐसे हादसे लग़ातर समाने आ रहे है। रोजना इंदौर में कई एक्सीडेंट होते है कई लोगो की हालत गम्भीर हो जाती है वही कुछ एक्सीडेंट तो इतनी भीषण होते है कि कई लोगो की मौत हो जाती है वही जो इंदौर के जिम्मेदार है वह अभी भी आँखे मूंद कर बैठे है