हार्डवेयर व्यापारी के यहां देर रात चोरी, लाखों के गहने समेत तीन लाख नगद भी साफ कर गए चोर, जूनी इंदौर की घटना
बाईट – परिजन
इंदौर – इंदौर में फिर देर रात चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला चोरों ने शुरू कर दिया है जहां फिर एक चोरी की घटना एक व्यापारी के घर के सामने आई है चोरों ने देर रात हार्डवेयर व्यापारी के घर के एक कमरे से अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात और ₹3 लाख नकदी लेकर भाग खड़े हुए चोर घर में घर की पिछली खिड़की को उखाड़कर घर में दाखिल हुए थे फिलहाल में घटना की सूचना के बाद एफएसएल अधिकारी पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले चोरों की तलाश कर रही है।
जुनीं इंदौर थानां क्षेत्र के सैफी नगर में रहने वाले हार्डवेयर व्यपारी जिला उल हक के घर मे देर रात चोर घर के पिछले हिस्से से अंदर कमरे की खिड़की को निकालकर कमरे की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात ओर 3 लाख नगदी ले भागे जब आज सुबह घर के लोग उठे और कमरे के समान को फैला हुआ देखा तो चोरी की घटना पता लगी जिसके बाद एफएसएल के अधिकारी पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुचे थे अब पुलिस आस पास लगे फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।