हिंदू डरपोक कुत्ते जैसा, कभी ये भवानी का शेर हुआ करता था : काली भक्त कालीचरण महाराज का काली फिल्म के भद्दे पोस्टर पर फूटा गुस्सा, बोले लीना को चुड़ैल बोलेंगे तो चुड़ैल का अपमान होगा
Indore-डॉक्यूमेंट्री मूवी काली का विरोध देश भर में किया जा रहा है अब इस विरोध में काली के परम भक्त काली महाराज भी उतर चुके हैं जिसको लेकर गुरुवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें लगातार किए जा रहे हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी और देवी देवताओं के साथ धार्मिक खिलवाड़ को लेकर काली महाराज ने सख्त लहजे में फिल्म मेकर लीना मेकमलाई पर जमकर बयानबाजी की साथ ही फिल्म मेकर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने सभी हिंदू भक्तों और मंदिर के पुजारियों से आह्वान किया है।
आपको बता दें लगातार काली फिल्म पोस्टर विवाद देश में गर्म आता जा रहा है ओर गरमाये भी क्यों नही पोस्टर में काली माता को जो सिगरेट पीते हुए दिखाया है जिसको लेकर कई धार्मिक संगठन वह हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में उतर चुके हैं इसी कड़ी में कालीचरण महाराज भी अब इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज करने की बात कर रहे हैं .
कालीमहाराज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भारत में धर्म के अपमान को सहन करने की प्रवृत्ति के कारण है हिंदू डरपोक कुत्ते के जैसा जीवन जी रहा है, कभी यह भवानी का सिंह हुआ करता था,उन्होंने कहा कि मोदी योगी शाह तीनों ही लोग कट्टरता दिखा रहे हैं लेकिन वहीं अन्य हिंदू लोग धर्म प्रेम दिखा रहे हैं ,वह हिंदुओं को लेकर काली महाराज ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की , कालीचरण महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए मुसलमानों को मदरसों में तालीम दी जाती है वही हिंदुओं को धर्म शिक्षा मंदिर से ना घर से मिलती है , हिंदू केवल महंगाई पेट्रोल दाल चावल में ही डायवर्ड हो रहा है.
साधुओं के अपमान की तीव्र प्रतिक्रिया संवैधानिक तरीके से करनी चाहिए जिसके हाथ पर चलते हैं वह हाथ चलाए , जिसका दिमाग चलता है वह दिमाग चलाएं, जिसकी पद प्रतिष्ठा चलती है वह अपनी प्रतिष्ठा चलाएं , काली महाराज ने कहा कि देश में धर्म संस्कृति का संहार हो रहा है और लगातार धर्म का अपमान भी, अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो यह हिंदू धर्म के ठेकेदार 12000 साल के लिए नर्क में पड़ा रहेगा।
फिल्म निर्माता लीना को लेकर कालीचरण महाराज ने कहा कि अगर उस महिला को चुड़ैल भी बोला तो चुड़ैल का अपमान होगा,काली महाराज ने कहा कि कई भ्रष्ट साधुओ के लिए बॉलीवुड में फिल्म बनती है वह हम सहन कर लेंगे लेकिन हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान सहन नहीं कर पाएंगे ।
कुल मिलाकर काली महाराज ने कहा कि हिंदुओं को संवैधानिक आश्रय लेकर कार्य करना चाहिए, हिंदुओं को महत्वपूर्ण बात यादरखना चाहिए कि हिंदुओं की सारी समस्या की जड़ केवल राजनीतिक है ,वहीं उन्होंने कहा कि राजनीतिक में हिंदुओं की सारी समस्या का समाधान भी है हिंदुओं का वोटरी करण होगा तो ही हिंदू सुरक्षित रह पाएगा।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि हिंदू राजा को उत्तरप्रदेश में बैठाया है इसलिए राम मंदिर हमारे हाथ में आ गया है, आने वाले समय में कुछ और मंदिर हाथ में आएंगे, काली महाराज ने कहा कि वोटिंग परसेंट को लेकर भी कहा कि देश में मुसलमानों का वोटिंग परसेंट हंड्रेड परसेंट है जबकि हिंदुओं का प्रतिशत 50 से 60 से ज्यादा नहीं होता है जिसका खामियाजा उठाना पड़ता है, वहीं छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भी कालीचरण महाराज ने कहा कि आज भी मैं महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर अटल हूं.
बाईट- काली महाराज,