हिस्ट्रीशीटर की जुर्रत : इंदौर पुलिस पर ही कर दिया ओपन फायर, जवाबी गोली में घायल, पूछताछ के लिए ले जा रही थी पुलिस, पूरे प्रदेश में घटना से हड़कंप, सीएमओ तक पहुंचा मामला
इंदौर में बुधवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, दोनो ओर से फायरिंग हुई जिससे छेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है, एमजी रोड थाना क्षेत्र के पत्थर गोदाम में बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोली चलाई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की है। बताया जा रहा है तीन अरोपी अकरम उर्फ जिन्न, इमरान उर्फ इम्मू ओर जफर को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था तभी पूछताछ के दौरान दो अरोपी अकरम ओर इमरान म मौका पाकर भाग निकले पुलिस टीम ने पीछा किया और दोनो अरोपी पत्थर गोदाम के पीछे खाली पड़े मैदान में छुप गए, पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपीयो को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोली चला दी।
जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई है। पुलिस की गोली से दोनो बदमाश घायल हुआ है। जिसे एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। घायल का नाम अकरम बताया जा रहा है। अकरम ओर इमरान के रावजीबाजार थाने ओर चंदन नगर थाने में जानलेवा हमला करने के ओर के गम्भीर धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। दोनो आरोपियो को पूछताछ के लिए क्राईम ब्रांच ने बुलाया था इसी दोरान मौका पाकर दोनो फरार हो गए थे खिलाफ पहले से दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।फिलहाल घायल को एमवाय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वहीं अब पुलिस आरोपियो से अन्य मामलों में भी पुछताछ करेगी।
बाईट – राजेश हिंगणकर,एडिशनल सीपी