हीरानगर में गैस की टंकी फटी, पूरे घर के उड़े परखच्चे, घायलों को एमवाई में भर्ती करवाया
बाईट – प्रत्क्षदर्शी
बाईट -सुरेंद्र सिंह , प्रधान आरक्षक , थाना हीरा नगर , इन्दौर
इन्दौर – इन्दौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा सामने आया , एक घर मे गैस की टँकी फट गई , गैस सिलेंडर फटने से घर मे काफी नुकसान हो गया वही घर मे मौजूद चार सदस्य भी घायल हो गए ,जिन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है।
घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र की आज सुबह की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले एक घर मे भीषण हादसा हो गया , हादसा गेस सिलेंडर फटने के कारण हुआ , और देखते ही देखते पूरा घर खण्डर बन गया वही घर मे मौजूद चार सदस्य उसकी चपेट में जिन्हें गम्भीर घायल अवस्था मे इलाज के इन्दौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहा उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है वही घटना उस समय हुई जब परिवार का कोई सदस्य गेस सिलेंडर पर कुछ काम करने के लिए गया लेकिन अचानक से गैस सिलेंडर फट गया अपर हादसा हो गया । वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।