हीरा नगर में युवक की निर्मम हत्या, उंगलियां काटी, चेहरा जलाया, जगह जगह चाकू के वार, लाश सड़ने लगी तब लगा पता
बाइट – रोहित चौहान (मृतक का भाई)
बाइट – जगदीश मालवीय ( जांच अधिकारी थाना हीरा नगर)
इंदौर – इंदौर के हीरा नगर थाना इलाके में युवक की ह्त्या,हत्यारो में युवक को निर्ममता से उतरा मौत के घाट,मृतक की पहचान छुपाने के लिए चेहरे को भी ज्वलनशील पदार्थ से झुलसाया, हाथो की उंगलिया भी काटी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
हीरा नगर थाना इलाके के रघुनन्दन बाग़ के मैदान में युवक का सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई,मृतक की पहचान तरुण चौहान नामक शख्स के रूप में हुई, दरअसल इलाके में बदबू फैलने पर इस बात की जानकारी मिली थी कि पार्क में एक शव पड़ा हुआ है, इलाके के रहवासियों ने इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियो को दी,पुलिस अधिकारियो ने मौके पर पहुँच कर पड़ताल शुरू की तो मृतक की पहचान हुई ,प्राथमिक जाँच के दौरान ज्ञात हुआ है की युवक की निर्ममता से ह्त्या कही और की गई थी,युवक के पीठ और पैर पर वार थे,साथ ही चेहरा पूरी तरह झुलसा हुआ था, उंगलिया भी कटी हुई थी. एकांत और अँधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने शव को यहाँ फेंका गया होगा, पुलिस इस बात की आशंका जाहिर कर रही है।
इलाके में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, साथ ही पुलिस के लिए भी ह्त्या की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती बना हुआ है, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में दोहरे ऐंगल से काम कर रही है, जानकारी प्राप्त हुई है कि युवक युवती से प्रेम करता था साथ ही उसका एक अजीज मित्र भी उस युवती से प्रेम करता था, घटना के बाद से मृतक का वह दोस्त भी गायब है, साथ ही जानकारी मिली है की युवक ने कुछ समय पूर्व इलाके के एक लिस्टेड बदमाश के करीबी साथी माने जाने वाले शख्स की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी, आशंका है कि उसी मामले में बदला लेने के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया गया, पुलिस अलग अलग बिंदु से मामले में जाँच की बात कह रही है।