हुक्का बार में छापा मार कार्यवाही में पचास लड़के लड़कियां हुक्का गुड़गुड़ाते हुए मिले, तुकोगंज पुलिस के साथ एसडीएम अंशुल खरे भी मौके पर पहुंचे, होटल क्रॉस्विंड लाउंज में चल रहा था हुक्का बार
बाईट- अंशुल खरे एसडीएम प्रशासन इंदौर
इंदौर – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहे पर बहुमंजिला इमारत के पांचवी मंजिल विनोस विंडोस होटल में आवेध रूप से लॉन्च बना कर हुक्का बार पर प्रशासन वह पुलिस सहित कई विभागों की संयुक्त कार्रवाई में 50 से अधिक युवक युवतियां लॉन्च में पाए गए हुक्का बार पर कड़ी कार्रवाई की गई है
जी हां इंदौर शहर जहां एक और चाहू मुखी रूप से विकास की ओर अग्रसर है तो वहीं शहर में कई स्थानों पर आने से कहा वैधानिक कार्य किए जा रहे हैं इसी को लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग सहित ड्रग फ्रूट और नगर निगम के कई अधिकारी होटल में पहुंचे जहां पर तंबाकू से निर्मित हुक्का बार संचालित होता हुआ पाया गया जिस पर एसडीएम अंशुल खरे व तुकोगंज पुलिस द्वारा मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है यह पूरी कार्रवाई प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद अंजाम दी गई है यहां पर कई दिनों से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था होटल अलग से टीन शेड बनाकर उसके ऊपर लॉन्च निर्मित किया गया था इसी लॉन्च में कई फ्लेवर में हुक्का परोसा जा रहा था फिलहाल मौके पर से 50 से अधिक युवक युवतियां लॉन्च में पाए गए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को देखकर उनमें अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिनमें से कई फरार हो गए पूरी कार्रवाई में मैनेजर शिवहरे वह होटल संचालक अंतर सिंह यादव मौके से फरार है… वही पूरी कार्रवाई में होटल में फूड प्रोडक्ट व तंबाकू से निर्मित प्रोडक्ट के भी सेंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा तो वहीं होटल के किचन में गंदे की व सीवरेज की लाइन ओपन मिलने के चलते हजारों रुपए का चालन भी नगर निगम द्वारा काटा गया है