हृदयविदारक : गायब हुई 4 साल की बच्ची का शव कुएँ से मिला, दुष्कर्म कर मार दिये जाने की संभावना, आज ही एसपी ने करी थी सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र
शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाती हुई टीम
समाज मे हैवानियत किस कदर हो सकती है इसका हृदयविदारक दृश्य आज फिर देखने को मिला।
इंदौर में 4 साल की मासूम की हत्या का मामला सामने आया है, बच्ची का शव उसी खेत के परिसर स्थित कुए में मिला है, जिसमे वह अपने परिवार के साथ रहती है। जिन हालातो में बच्ची का शव मिला है उससे उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के बीमा अस्पताल के नजदीक स्थति खेत का है,खेत परिसर में 35 लोग अलग अलग झोपडियो में रहते है,यही 5 साल की मासूम भी अपने परिवार के साथ रहती थी.. बीती रात बच्ची अपने परिजनों के साथ भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर घर आई थी और 10 बजे सो गयी थी।
रात लगभग 2 बजे जब बच्ची की माँ की नींद खुली तो वह अपनी जगह पर नहीं थी,बच्ची की सभी जगह तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिली इसके बाद बच्ची के अपहरण की शिकायत पुलिस को की गयी।
दिन भर पुलिस बच्ची की तलाश करती रही, आला पुलिस अधिकारी भी खेत पर पहुंचे, लेकिन बच्ची नहीं मिली, शाम को बच्ची की तलाश खेत में बने कुए में शुरू की गई, तो कुए में बच्ची का शव मिल गया.. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया गया, एसडीएम की अनुमति से बच्ची का रात में ही डॉक्टर्स की पेनल से पोस्टमार्टम करवाए जाने की बात कही जा रही है।
बच्ची का शव कुए में होने की आशंका के चलते एसडीआरऍफ़ की टीम को मौके पर बुलाया गया,एसडीआरऍफ़ के जवान चैन सिंह को 60 फीट गहरे कुए में उतारा गया।
चैन सिंह ने कुए में गोता लगाकर बच्ची का शव ढूंढ निकाला,बच्ची का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला है,इस वजह से उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की आशंका जताई जा रही है, बच्ची को तलाशने पर एसडीआरऍफ़ के कमान्डेंट ने जवान चैन सिंह को 200 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है जबकि सूचना देने वाले को आज ही एसपी यूसुफ कुरेशी ने 10 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की थी।
अब बच्ची के शार्ट पीएम की रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है, जिसमे उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि होने के साथ ही उसकी हत्या किस तरह से की गयी इसका भी खुलासा हो सकेगा,4 साल की मासूम का उसकी ही माँ के पास से सोते समय हुए अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के इस मामले ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया, आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है।