हेलीकॉप्टर से गांव आया दूल्हा और जगुआर में बैठ कर समारोह स्थल : इंदौर के किसान परिवार की भव्य शादी में शानदार नज़ारा
Indore – मध्य प्रदेश में अलग-अलग तरह की आपने बारात देखी होगी लेकिन आज इंदौर में एक अनूठी बारात निकली ,यहां पर एक गांव के किसान के द्वारा अपने बेटे की बारात हाईप्रोफाइल तरीके से की गई और बारात हेलीकॉप्टर से निकाली गई और यह पहला मामला है जब गांव के किसी किसान परिवार के बेटे की शादी इस तरह से भव्य तरीके से हो रही है।
हातोद गाँव के अरंडिया गांव में रहने वाले किसान सज्जन सिंह कुशवाह की यह ख्वाहिश थी कि उनके बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से जाए , इसी क्रम में उनके बेटे की शादी को किसान के द्वारा हेलीकॉप्टर से ले जाया गया और जब बारात हेलीकॉप्टर से अरंडिया गांव से दूल्हे को लेकर रवाना हुई तो लोग बड़ी संख्या में देखने के लिए पहुंच गए, वहीं जब बारात बुढ़ानिया पहुंची तो वहां पर जब हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में गांव के किसान एकत्रित हो गए, वहीं बरात जब बुढानीय गांव पहुंची उसके बाद जैगवार गाड़ी के माध्यम से बारात को विवाह स्थल लेकर गया गया वही दूल्हे के पिता सज्जन सिंह कुशवाह का कहना है हर पिता का यह सपना होता है कि अपने बेटे की शादी को यादगार बनाएं और इसी के लिए अपने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया है और इसी क्रम में हेलीकॉप्टर को बकायदा किराए पर लिया गया और बारात हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकाली गई .
बारात को एक गांव से दूसरे स्थान ले जाने के लिए दोनों गांव में हेलीपैड बनाए गए और बकायदा इसके लिए अनुमति ली गई।
बाईट – जय सिंह कुशवाह,दूल्हा
बाईट -सज्जन सिंह कुशवाह ,दूल्हे के पिता