Madhya Pradeshइंदौर
हे राम ! 244 के साथ इंदौर पहुंचा 842, आज की 8 मौतें मिला 47 लोग मारे गए, कौन जिम्मेदार ?
CMHO Indore Dr. Praveen Jadia
इंदौर । इंदौर शहर में लगातार गुरु ना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है आज दिए गए हैल्थ बुलेटिन में 244 पॉज़िटिव के साथ 842 पहुंच गया है।
आज जारी बुलेटिन में इंदौर के 244 लोगों के कोरोना पोसिटिव होने की जानकारी दी गई।
इन 244 में से 110 लोगों की पोसिटिव रिपोर्ट सुबह आ चुकी थी जिन्हें मिलाकर 707 मरीज़ हो गए थे।
जबकि शेष 134 की रिपोर्ट शाम को आई वहीं 1 और बाहरी राज्य के मरीज़ को भी इंदौर की संख्या में जोड़ लिया गया,यानी कल रात तक की संख्या 597 में आज की कुल संख्या 245 को जोड़कर अब इंदौर की संख्या बढ़कर 842 हो गई।
वहीं मरने वालों का आंकड़ा 39 से बढ़कर 47 तक पहुंच गया,आज 8 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई।