होंडा के शोरूम पर चोरों ने किया हाथ साफ, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
बाईट – सतीश द्विवेदी थानां प्रभारी
192.168.1.109_CAM 5_main_131120192321_2322 (1)
इंदौर – इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित स्याम हौंडा बाइक के शो रूम को चोरों ने दुबारा अपना निशाना बनाते हुए शो के अंदर केबिन है हजारो रुपए नगदी ओर मोबाइल फोन लेकर भाग निकले चोरों की यह वारदात शो रूम के अंदर लगे सिसिटिवी कैमरे में कैद हो गई है अब पुलिस फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।
अन्नपूर्णा थानां क्षेत्र स्थित बाइक के शो रूम स्याम हौंडा को चोरों ने उस समय अपना निशाना बनाया जब शो रूम को रात में बंद कर कमर्चारी निकल गए थे तो वही धात लगकर बैठे एक बदमाश ने शो रूम के ऊपरी क्षेत्र से शो रूम के अंदर प्रवेश किया और फिर शो रूम के अंदर केबिन के लॉकर में रखे 30 हजार नगदी ओर मोबाइल फोन लेकर वापस शो रूम के ऊपरी छत वाले रास्ते से भाग निकला जब आज सुबह कामर्चरी ने शो रूम खोला तो लॉकर खुले पड़े थे जब फुटेज खंगाले गए तो एक अज्ञात बदमाश शो रूम में अंदर नजर आया जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है हालाकि इस ही बाइक के शो रूम में पिछले कुछ महीने पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है।