होटल वाउ के करोड़ों के ज़मीन घोटाले में आमरण अनशन पर बैठे किसानों को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तुड़वाया अनशन, किसान सलाहकार समिति के केदार सिरोही ने पिलाया जूस
बाईट -केदार सिरोही ( किसान सलाहकार समिति सदस्य )
दिन से चल रहा हमारा अनशन हुआ समाप्त किसान को दिलाया किसान ने भरोसा, मुख्यमंत्री की किसान सलाहकार समिति के सदस्य केदार सिरोही ने पिलाया जूस
इंदौर – इंदौर में होटल वाव की करोड़ों की जमीन कि धोखाधड़ी के मामले में आमरण अनशन पर बैठे किसान जगदीश पालीवाल कि आखिर सरकार ने एक बार और सुन ली और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की किसान सलाहकार समिति के सदस्य केदार सिरोही में अनशन स्थल पहुंचकर किसान को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया और जल्द उनकी मांग पूरी होने का आश्वासन दिया
01 – 4 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान जगदीश पालीवाल को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ की किसान सलाहकार समिति के सदस्य केदार सिरोही ने आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर पीड़ित को विश्वास दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा किसान जगदीश पालीवाल ने भी सरकार पर विश्वास कायम रखते हुए अपना अनशन समाप्त कर दिया।