Madhya Pradeshइंदौर
होम डिलीवरी में अब बिस्कुट , टूथपेस्ट और हरी सब्ज़ियों के पैकेट भी जल्द ही मिलेंगे , किराना दुकानें भी 223 से बढ़ा कर 530 हुईं – संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने दी जानकारी
Zonal Comissioner Indore Akash Tripathi
इंदौर। संभाग आयुक्त ने आज मीडिया को बताया की जल्द ही घरेलु सामान की होम डिलीवरी में टूथपेस्ट , बिस्कुट के साथ हरी सब्ज़ियों के पैकेट भी मिलेंगे , सब्ज़ी वाले पैकेट सौ से दो सौ रूपये तक के होंगे जिसमे ज़्यादा काम आने वाली सब्ज़िया सम्मिलित होंगी , साथ ही आलू प्याज़ की सप्लाई को भी सीधे ग्रामीण क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज से कनेक्ट किया जाएगा ताकि अच्छी क्वालिटी के आलू प्याज़ आते रहें।