इंदौर
होली के दूसरे दिन मनाई पुलिस वालों ने होली, जमकर थिरके और लगाया एक दूसरे को रंग
इंदौर – होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली , बता दे होली के दौरान शहर की सुरक्षा को देखते हुए तकरीबन 400 से अधिक पुलिस जवान मोर्चा सम्भाले हुए थे अतः शांति पूर्ण तरीके से होली निपटाने के बाद आज पुलिसकर्मियों ने होली मनाई , इसी के तहत प्रेत्यक थाने पर आज होली मनाई गई , नाच गाने के साथ जमकर पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाया और जमकर मस्ती की वही बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियो ने भी होली मनाई।