होली मिलन समारोह के बाद डीआईजी ऑफिस में फैला पड़ा था कचरा, एसएसपी ने खुद समेटना शुरू कर दिया
इंदौर, शनिवार को डीआईजी ऑफिस में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने अधिकारियों के लिए विशेष पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के जाने के बाद वहां कचरा फैला दिखा। इस पर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने यहां-वहां पड़ी पानी की खाली बोतलें और कचरे को समेटकर फिंकवाया। एसएसपी को ऐसा करते देख वहां मौजूद अन्य लोग भी आगे से कार्यक्रम में सफाई रखने और सफाई करने की शपथ ली।
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने कहा कि उन्हें साफ-सफाई की प्रेरणा इंदौर शहर से ही मिली है। उन्होंने कहा कि इंदौर सफाई के मामले में तीन सालों से नंबर वन है। यहां के लोग सफाई को लेकर काफी सजग रहते हैं। ऐसे में कहीं भी कचरा होना उचित नहीं था।
शनिवार को हुए इस आयोजन में एसएसपी ने खुद भी गाना गाया था। इस दौरान एसपी हैड क्वार्टर अवधेश गोस्वामी, एसपी पूर्व मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, एसपी पश्चिम सूरज वर्मा, एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रशांत चौबे, जीपी पाराशर, मनीष खत्री, अनिल पाटीदार, एएसपी ट्रैफिक एमके जैन, एएसपी हेड क्वार्टर मनीषा पाठक सोनी समेत सीएसपी और टीआई उपस्थित रहे।