ख़बर का असर : 24 मई से पूरे मध्यप्रदेश में नर्मदा किनारे हो रहे अवैध रेत खनन माफियाओं पर होगी कार्यवाही
कंप्यूटर बाबा नदी न्यास अध्यक्ष मध्य्प्रदेश। भारतीय न्यूज के सवांददाता अशोक रघुवंशी से ऑफ द कैमरा बातचीत में कंप्यूटर बाबा ने कहा 23 मई भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय है। देश की जनता पिछले 5 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार से त्रस्त हो चुकी है। नर्मदा अवैध रेत खनन का मामला उठा बीजेपी सरकार के बाद कांग्रेस सरकार में भी राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कर देश की मीडिया में छाए कंप्यूटर बाबा से जब अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही की बात की व सीहोर रहती तहसील के जहाजपुरा गाँव मे बीजेपी सरपंच पति दुवारा की जा रही अवैध रेत खनन के वेडिओ कंप्यूटर बाबा को हमारे प्रतिनिधि ने दिखाए तो उन्होंने कहा। में निस्वार्थ भाव से माँ नर्मदा की सेवा करना चाहता हु। आप चिंता न करे 24 मई से पुलिस फोर्स व अधिकारियों के साथ पूरे नर्मदा प्रक्रिमा में हेलीकाफ्टर से दौरा करूंगा ओर शुरुवात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की विधानसभा में आने वाले जहाजपुरा ग्राम से ही करूंगा। आप विश्वास रखिये एक भी अवेध खनन रेत माफिया बचेगा नही।