ज़िला कोर्ट और बार कॉउंसिल के चुनाव की तैयारियां भी ज़ोरो पर, 14 व 10 मई को होने हैं चुनाव
लालजी गौर , अधिवक्ता
इंदौर – हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर के चुनाव 14 मई को होने जा रहे हैं वहीं 10 मई को इंदौर जिला कोर्ट के चुनाव कराए जाएंगे। दोनों ही जगह प्रत्याशी जम कर जनसंपर्क कर रहे हैं।
इंदौर जिला कोर्ट अभिभाषक संघ के चुनाव 10 मई को होना है। जहां प्रत्याशी अंतिम समय में हर मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं फिलहाल जिला कोर्ट में अध्यक्ष पद पर यहां तीन पूर्व अध्यक्षों के बीच मुकाबला है वहीं सचिव पद पर भी कसम कस की स्थिति बनी हुई है। अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र शुक्ला रविंद्र सिंह गौर और दिनेश पांडे के बीच मुकाबला हो रहा है वही सचिव पद पर गोविंद मीणा और कपिल मिश्रा के बीच मुकाबला है।
इंदौर जिला कोर्ट अभिभाषक संघ के चुनाव में खड़े लालजी गौर ने बताया कि वह चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले जिला कोर्ट की पार्किंग समस्या को खत्म कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे इसके अलावा और भी बहुत मुद्दे हैं।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर के चुनाव कराने के लिए पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। यहां पर भी ‘वन बार 1 वोट नियम से चुनाव होंगे। तकरीबन 12 सौ सदस्य अपने नए पदाधिकारी चुनेंगे। वहीं इंदौर जिला कोर्ट में चुनाव प्रक्रिया निपटाने के लिए वरिष्ठ अभिभाषक विमल मिश्रा को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इंदौर हाई कोर्ट में भी प्रत्याशी जमकर जनसंपर्क में जुटे हैं ।