अगर संगठन चाहेगा तो इंदौर से लड़ूंगी – मालिनी गौड़
इंदौर लोकसभा चुनाव इंदौर सीट से श्रीमती सुमित्रा महाजन के टिकट कटने या उनके चुनाव न लड़ने संभंधित खबरे मीडिया में चल रही है। इसी विषय पर मालिनी गौड़ से हमारे सवांददाता श्री अशोक रघुवंशी से टेलीफोनिक चर्चा में इंदौर महापौर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने लोकसभा चुनाव पर अपने नाम के लिए कहा। अगर संघटन इस लायक समझता है और आदेश देता है तो किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे ऐसी कोई जानकारी नही है। इंदौर लोकसभा सीट से ताई जी चुनाव लड़ने से मना कर रही है। और मेरा नाम इंदौर से चल रहा है। बीजेपी में टिकट का फैसला संघटन करता हे न की मीडिया। वही इसी विषय पर एक पार्षद जो श्री मोघे समर्थक हे बोले की वर्तमान जो नाम मीडिया में चल रहे हे उसमे श्री कैलाश विजयवर्गीय बड़ा नाम हे लेकिन अगर संघटन ताई जी को टिकट नहीं देता हे तो श्री कृष्णमुरारी मोघे से अच्छा इंदौर के लिए नाम नहीं हे ,मोघेजी महाराष्ट्रीय ब्राह्मण हे ,पूर्व महापौर ,पूर्व सांसद हे पूर्व संघटन मंत्री रह चुके हे इंदौर के लिए बढ़िया नाम हो सकते हे।