अगले सात दिन बहुत सख्त, बढ़ेंगे कोरोना के मामले लेकिन इंडियन बॉडी को इतनी जल्दी नहीं हरा पाएगा , युद्ध स्तर पर होगा क्वारंटाइन, लोग बिलकुल नहीं घबराएं , पूरा भरोसा की सात दिन में काबू कर लेंगे – इंदौर कलेक्टर
Indore. (Indore Collector Manish Singh on Corona) आपात मीटिंग ख़त्म करने के बाद इंदौर कलेक्टर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने बताया की अगले 7 दिनों के लिए इंदौर तैयार रहे की कोरोना संक्रमण के मरीज निश्चित ही बढ़ेंगे ,लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है हम लोगों ने कोरोना वायरस से जुड़े इलाकों को चिन्हित कर लिया है और बहुत बड़े पैमाने पर लोगों को कारंटाइंन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 7 दिनों में स्थिति बहुत कुछ काबू में आ जाएगी, उन्होंने कहा इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का कारण कम्युनिटी स्प्रेड है जहां एक ही घर में बहुत सारे लोग एक साथ रहते हैं, मुस्लिम कम्युनिटी की ओर इशारा करते हुए बोले की एक ही कम्युनिटी में बार बार आना जाना मेलजोल बढ़ा इसी कारण करना मरीजो की संख्या बढ़ी है , बरहाल हमें लगता है और जल्दी हम इस पर काबू भी पा लेंगे हालांकि अगले 7 दिन इंदौर में सतलोक डाउन रहेगा जिससे लोगों को कुछ परेशानी का सामना जरूर करना पड़ सकता है ।
बाइट मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर