अतिरिक्त ए.एन.एम अब कहलाएगी एएनएम
जैसलमेर।सरहदी जिले जैसलमेर बाड़मेर में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त महिला स्वास्थय कार्यकर्ताओ के 570 पद स्वीकृत थे। उनमे से 290 बाड़मेर 58 जैसलमेर में अतिरिक्त स्वास्थ्य महिला लम्बे समय से कार्यरत है। अतिरिक्त निदेशक प्रशासन चिकित्सा एंव स्वास्थ विभाग ने आदेश जारी कर इसके पदनाम परिवतर्न किया है। अतिरिक्त ए एन एम अब राजस्थान राज्य एल,एच् वी/
ए एन एम एसोशियन जैसलमेर की जिलाध्यक्ष बीना यादव ने बताया की संग़ठन द्वारा पिछले काफी समय से ये मांग की जा रही थी , ताकि बाड़मेर जैसलमेर जिलों से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का स्थांतरण अन्य जिलों में हो सके, राजस्थान राज्य एल,एच् वी/
ए एन एम एसोशियन की कार्यकर्ताओ ने राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व् चिकित्सा मंत्री का आभार व्यक्त किया विभाग महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के नाम से पद स्वीकृत है। जबकि इन जिलों में एएनएम की भरी कमी को को देखते हुआ सत्र 2005 में दो पिछड़े जिलों की अतिरिक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद के सृजित कर पदस्थापन दिया। अतिरिक्त एएनएम अधितर बहरी जिलों की ही उनमे से अधिकतर जीएनएम कर अपने जिलों में चली गई है. जो रही है उनके पदनाम परिवर्तन होने से स्थांतरण की राह आसान हो गई है।