अब इन्दोरी लुटेरी दुल्हन ने आंध्र प्रदेश के दूल्हे को लूटा, पहले इंदौर की एडवाइजरी ने आन्ध्र के लोगों को लूटा था
यशपाल जैन, पीड़ित
अजय वाजपेयी, डीएसपी
इंदौर – शादी कराने वाले दलालों के कहने में आकर आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने इंदौर मैं रहने वाली लड़की से शादी की और ठगी का शिकार हो गया। इस तरह इंदौर की लुटेरी दुल्हन ने अपने गिरोह के साथ आंध्र प्रदेश के युवक को निशाना बनाया।
दरअसल बुधवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले में रहने वाले यशपाल जैन, इंदौर के एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन दिया और आपबीती बताई।
यशपाल ने बताया कि बीते अप्रैल माह में इंदौर निवासी शादी कराने वाले दलाल अनिल जैन और विशाल सोनी के संपर्क में आया। जिसके बाद दोनों दलालों ने युवक को लोक नायक नगर में लड़की दिखाई। पीड़ित के मुताबिक लड़की का नाम शिवानी अग्रवाल है। दलालो ने शिवानी से युवक की शादी करवाई । पीड़ित ने बताया कि सातफेरों के सात दिन बाद उसकी दुल्हन याने के शिवानी 4 लाख रुपये और कीमती आभूषण लेकर घर से भाग गई। मामले में पीड़ित ने इंदौर के एरोड्रम थाने में आवेदन दिया था लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई ना होने पर पीड़ित पुलिस के आला अधिकारी की शरण में पहुंचा।
पीड़ित के मुताबिक शिवानी अग्रवाल ने महिला थाना इंदौर में उसके खिलाफ शिकायत की है। हालांकि इस शिकायत के बाद दोनों में तलाक हो गया। किन्तु दुल्हन द्वारा लिया पैसा और रकम नही मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।