इंदौर
अब श्वेता चिल्ला के बोली ‘हमें फसाया जा रहा है मामले में कई बड़े लोग शामिल ‘: मेडिकल के लिए लेजाते वक़्त मीडिया से बोली, पुलिस को जल्द से जल्द पुख्ता सबूत तैयार कर लेने चाहिए, कहीं देर न जो जाए
इंदौर। आरती के बाद आज श्वेता स्वप्निल जैन बोली कि हमें फसाया जा रहा है, कोर्ट से मेडिकल के लिए एमवाय गयीं आरोपियों को अस्पताल में ही मीडिया नें घेर लिया, पूछने पर चिल्ला चिल्ला के बोली हमें फसाया जा रहा है, ऐसे में पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द पुख्ता सबूत तैयार करे वरना सभी आरोपी कोर्ट में पूरी तरह से मुकर जाएंगी।