अब सफाई के साथ ट्रैफिक में भी नंबर वन आने की तैयारी, गृहमंत्री बाला बच्चन ने इंदौर के अभय प्रशल में किया भव्य सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, खचाखच भरे सभागृह में लोगों ने ली ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ
इंदौर – सफाई के बाद शहर को ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को मप्र के गृह मंत्री बाल बच्चन द्वारा किया गया।
इस दौरान खेल प्रशाल से लेकर बाल विनय मंदिर तक ‘वाॅक-थॉन’ का आयोजन भी किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।
डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक और पुलिस विभाग के साथ कई सामाजिक संगठन व एनजीओ ने तैयारी की है। सप्ताह के दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
11 से 17 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुभम् पाटीदार सेवा फाउंडेशन द्वारा 20 हजार लोगों को यातायात नियमों की समझाइश देने के लिए ब्रोशर बांटे जा रहे है। फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप पटेल ने बताया पलासिया चौराहा स्थित सेल्फी पॉइंट पर स्टेज लगाया गया है। वाहन चालकों को तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने, रेड सिग्नल होने पर स्टॉप लाइन क्रॉस नहीं करने, सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, मोबाइल पर बात करते समय वाहन नहीं चलाने की सीख दी जा रही है।