अमिताभ बच्चन के भाई की पूर्व दवाई कंपनी लिप्का पर कोर्ट के आदेश के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज, मजदूरों के पैसे हड़पने का आरोप
बाईट – डॉक्टर प्रशान्त चौबे , एएसपी
इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद पोलो ग्राउंड स्थित एक दवाई कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
बता दे इंदौर के पोलो ग्राउंड क्षेत्र में लिप्का कम्पनी है , इस कम्पनी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दवाइयों का काम काज है , लेकिन कम्पनी के कर्ताधर्ताओं ने पिछले कई सालों से वहां पर काम करने वाले मजदूरों की सेलेरी नही दी थी जिसको लेकर मजदूरों ने कोर्ट ने अपील की थी , उसी मामले में कोर्ट ने मजदूरों की सुनवाई करते हुए लिप्का कम्पनी के आठ से अधिक कर्ता धर्ताओं के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद प्रकरण दर्ज किया है।
वही बताया जा रहा है कि कम्पनी ने मजदूरों की तकरीबन 35 लाख रुपये की सेलेरी नही दी थी , फिलहाल कोर्ट ने पूरे मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए है वही बता दे कम्पनी पहले बॉलीबुड के शाहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की थी लेकिन उन्होंने उसे कुछ दिन पहले ही बेच दी ,फिलहाल पुलिस आने वाले समय मे किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा।
वही बता दे न्याय की तलाश में कम्पनी के मजदूरों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है और उसके बाद कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए कम्पनी के संचालको सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए है।