अर्जुन को हटाओ बीकानेर बचाओ—भाटी नोखा में भरी देवी सिंह भाटी ने हुँकार
बीकानेर। नोखा में आज पश्चिम राजस्थान के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी ने बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को हराने के लिये बीजेपी सहित अन्य अपने समर्थकों को संबोधित किया।भाटी की इस सभा मे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।भाटी ने कहा कि हम सब को एकमत होकर इक्कठा होने की आवश्यकता है जनता आपकी और आशा उम्मीद की दृष्टि से देख रही है।भाटी ने मंत्री अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मंत्री नर छतीस कौम के समाज को तोड़ने का काम किया।समाज मे जहर घोलने का काम किया।हमने दो बार सांसद बनाकर बड़ी भूल कर दी।
जिसके खामियाजे आज भुगतने पड़ रहे है।भाटी ने 2 अप्रेल की घटना पर कहा कि ऐसी घटना आज तक बीकानेर के इतिहास में कभी नही घटी, इस सब घटना का जिम्मेदार अर्जुन राम मेघवाल है।इसके आगे पुलिस का लॉयन ऑर्डर भी फेल हो चुका था।इस घटना में मेघवाल ने आग में घी डालने का काम किया।आजादी का हवाला देकर लोगो को भड़काया।अब यह स्थिति हो चुकी है कि रास्ते चलते लोगो के गले पड़ रहे है।वही लोगो की जमानत नही हो रही है।अब निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग कर रहे है।इस तरह की व्यवस्था हम सब पर भारी पड़ने वाली है।सांसद मेघवाल ने अपने कोटे का 80% भाग अपनी जाति विशेष के लोगो को दिया।मेघवाल ने केवल बसीरा के लोगो को ही फायदा पहुचाया।अब चुप रहेंगे तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।हम सब का एक ही लक्ष्य है अर्जुन राम को धूल चटाना है।नोखा से कांग्रेस को पचास हजार की लीड दिलवानी है।