राजस्थान अन्य
अलवर एसीबी ने रीको में छापा मार सेक्शन इंजीनियर को 25 हज़ार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार
अलवर – अलवर एसीबी टीम की ट्रैप कार्रवाई,रीको कार्यालय अलवर में कार्यरत सेक्शन इंचार्ज संतोष को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में कार्यवाही।