‘अल्फा’ साहब के साथ ‘आरम्भ है प्रचण्ड’ – आईजी इंदौर ने सबका दिल जीता, बोले – इंदौर पुलिस का हर एक सदस्य बेहद मेहनत और लगन के साथ लगा हुआ है, मुझे बेहद खुशी और गर्व है, रोज़ सुबह हर टी आई अपनी टीम के हर सदस्य का स्वास्थ्य पूछेगा, ज़रा सी भी खांसी ज़ुकाम होते ही आइसोलेट, इन 6 बेहद महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुल के बोले आईजी
गीत हम गाएंगे प्रोग्राम में खजराना टी आई ने भी टीम को संदेश दिया
इंदौर। आज इंदौर पुलिस के गीत हम गाएंगे कार्यक्रम में पुलिस रेंज के अल्फा अफसर यानी कि आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने करीब 15 मिनट की बातचीत में पूरी फोर्स का दिल जीत लिया साथ ही वीर शहीद देवेंद्र कुमार के लिए 30 सेकंड का मौन भी आज के कार्यक्रम में रखा गया।
रोज़ सुबह अपनी टीम के स्वास्थ्य की स्तिथि जाने सभी टी आई, किसी में जरा भी लक्षण हो तो तुरंत ड्यूटी छोड़ आइसोलेट हो जाए
आईजी मैं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात कही, उन्होंने कहा की पूरी पुलिस रेंज का हर टीआई सबसे पहले अपनी पूरी टीम का स्वास्थ्य देखें और यदि किसी ने भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो उसे विशेष व्यवस्था वाले धर्मशाला यह होटलों में तुरंत भेजा जाए और जब तक उस पुलिसकर्मी की रिपोर्ट ना आ जाए तब तक उसे वही रखा जाए।
एक दूसरे का साथ देने बडी पेयर बनाएं, अगर एक डाउन तो दूसरा उसके परिवार का ध्यान रखे
आईजी ने बड़ी पेयर का भी सुझाव रखा जिसमें उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी के साथ उसका एक मित्र पुलिसकर्मी होगा जिसे बड़ी पेयर कहां जाएगा और यह दोनों लोग एक दूसरे का विशेष ध्यान रखेंगे और अगर इसमें से कोई एक भी बीमार होता है तो दूसरा उसके पूरे परिवार का उसके ठीक होने तक ध्यान रखेगा।
जैसे हमें अपनी पत्नी की मेहनत का अंदाजा तब लगता है जब हम उसके साथ अधिक समय बिताते हैं उसी प्रकार अपने सिपाही के साथ अधिक समय बिताना जरूरी
आईजी ने सभी डीएसपी एसपी व अन्य अधिकारियों को कहा कि आप अत्यधिक समय अपनी फील्ड टीम के साथ बताइए और विशेष रूप से नाके पर काम करने वाले सिपाहियों के साथ, आईजी ने उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस प्रकार हम जब घर पर होते हैं तब हमें महसूस होता है कि हमारी धर्मपत्नी वास्तव में कितना काम करती है इसी प्रकार हम जब अपने सिपाहियों के साथ फील्ड पर होंगे तब हमें यह मालूम पड़ेगा कि वह सच में कितना काम करते हैं और उनके पास बहुत अच्छे आईडिया और विचार होते हैं जिसे हमें आगे बढ़ाना होगा ।
अगर बैरिकेडिंग से गाड़ी निकल गई तो बैरिकेडिंग फेल, खुद अपनी गाड़ी डालकर चेक करें
आईजी ने सभी को बैरिकेडिंग चेक करने को कहा, बोले अगर आपकी गाड़ी बैरिकेडिंग से पार तो बैरिकेडिंग फेल, शहर की हर बरिकेडिंग्स को अफसर खुद अपनी गाड़ी डाल के देखे।
कोई कड़वी बात भी हो तो मुझ तक पहुंचाएं क्योंकि अक्सर दवाई कड़वी ही होती है
पूरी टीम द्वारा दिए गए सुझावों के बारे में आईजी ने कहा कि अगर कोई भी कड़वी बात आपके मन में है तो आप वह भी मुझसे पहुंच आइए क्योंकि मैं किसी भी ऐसे सुझाव को दुर्भावनापूर्ण नहीं लेता हूं क्योंकि कई बार कड़वी लगने वाली बात ही दवाई की तरह होती है।
खजराना टीआई संतोष यादव का जोश भरा संदेश भी सुनाया टीम को
अंत में आईजी ने कोरोना पॉजिटिव थानाधिकारी खजराना श्री संतोष यादव द्वारा दिया गया संदेश भी सबको सुनाया जिसमें उन्होंने जोश भरी आवाज में सबको कहा कि हमें इस बीमारी से निडर होकर लड़ना है और जनता की सेवा करनी है, साथ ही आईजी ने यह भी बताया कि जब संतोष यादव ने उनसे और कोई ड्यूटी करने के लिए पूछा तो उन्होंने यह संतोष यादव के साथ भर्ती हुए उनके ड्राइवर का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
पुलिस विभाग में आज तक ऐसी लगन नहीं देखी मैंने
आईजी ने पूरी इंदौर की पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने आज तक इंदौर पुलिस के हर एक सदस्य को इतनी मेहनत और लगन करते हुए कभी नहीं देखा चाहे वह 2 से 3 दिन का वीआईपी मोमेंट ही क्यों ना हो लेकिन इस बार महीने तक टीम का एक-एक सदस्य पूरी मेहनत और लगन के साथ लगा हुआ है जिससे मुझे बेहद खुशी है और मैं गर्व महसूस करता हूं
ड्यूटी पर रोटेशन दो से किया तीन बार
आईजी ने रोटेशन की ड्यूटी को दो से तीन बार करने के लिए आदेश दिए अथवा क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार पुलिसकर्मियों को गस्त करने का सुझाव भी दिया ताकि कोई भी क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की हिम्मत ना कर पाए और सभी पुलिसकर्मियों को तीन बार रोटेशन की वजह से अत्यधिक तनाव का सामना भी ना करना पड़े।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस टीम के एक अधिकारी ने प्रसून जोशी का लिखा एक बेहद जोश भर देने वाला गीत आरंभ है प्रचंड गाकर सब में बेहद जोश भर दिया।
आज के गीत हम गाएंगे कार्यक्रम में आई जी ने बहुत ही सरल और व्यवहारिक बातें पूरी इंदौर पुलिस टीम को समझा कर मान लो सबका दिल ही जीत लिया हो क्योंकि उनके संदेश में एक सहजता और सभी को साथ लेकर चलने की भावना भी सम्मिलित थी।