Madhya Pradeshइंदौर
अहमदाबाद से सब्जियों के साथ इंपोर्ट हो रहे थे 27, शिप्रा पर चैकिंग में डीएसपी ने पकड़ा, सबके मेडिकल टेस्ट के बाद हो सकती है एफआईआर

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। अहमदाबाद के रास्त से होते हुए इंदौर में ट्रक में छिपकर घुसने का प्रयास कर रहे 27 लोगो को ड्राफ़िक़ dsp उमाकांत चौधरी की टीम ने शिप्रा चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा, सभी की पूरी जानकारी जुटा कर टेस्ट किया जा रहा है तत्पश्चात एफआईआर की जा सकती है।