आँखों के सामने से ले उड़े मोटरसाइकिल , शोर मचाया तो बीट गश्त पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया : लसूड़िआ थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर। फरियादी रवि पिता गेंदालाल अपनी मोटरसाइकिल दोपहर करीब 12:00 बजे पेप्सी गोडाउन के सामने mr11 खड़ी की थी अचानक कुछ देर बाद गाड़ी वहां से ले जाते हुए तीन लड़के दिखाई दिया फरियादी में चिल्ला चोट की तथा बीट में लगे हुए पुलिस कर्मचारी भी वहां पर पहुंचे गाड़ी ले जा रहा है बदमाशों का पीछा किया तो अनुराग नगर महालक्ष्मी नगर में होते हुए बदमाश सीधे देवास की और भागे जिनकी तलाश में सहायक उपनिरीक्षक राकेश चौहान सब इंस्पेक्टर अर्जुन जाट रवाना किया गया था रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखते देखते पीपलरावां तक पहुंचे तथा पीपल रावा पुलिस की मदद से वहां के लोकल लोगों से सहायता लेकर संबंधित बदमाशों के डेरे तक पहुंचे जहां से भागते हुए कंजर अभिषेक उम्र 22 वर्ष माखन कंजर उम्र 21 वर्ष तथा अर्जुन कंजर उम्र 20 वर्ष को दबोचा जिनके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल एमपी 09 वीएस 20 23 बरामद की है कंजरो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है