आगामी लोकसभा चुनाव के चलते इंदौर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल लगातार कस रही है
आगामी लोकसभा चुनाव के चलते इंदौर पुलिस लगातार अपराधियों अपराध करने वालों पर नकेल लगातार कस रही है इसी कसावट की एक और बानगी रविवार देखने को मिली इंदौर क्राइम ब्रांच ने शातिर गांजा तस्कर को 10 किलो गांजे के साथ माल की डिलीवरी देने के पहले ही धर दबोचा पकड़े गए तस्कर अभी तक सीहोर जिले से तस्करी करते हुए खरगोन भोपाल आष्टा देवास सोनकच्छ तक गांजे की खेती उतार चुका है पकड़े गए तस्कर को लेकर क्राइम ब्रांच के एडिशनल ने बताया कि पिछले काफी समय से तस्कर अखिलेश गांजे की तस्करी कर रहा है तस्करी करने के लिए कर आरोपी ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए टूरिस्ट और कॉलेज बैग का सहारा लिया जिसके चलते पुलिस के सामने से आरोपी आसानी से अब तक बचता आया था लेकिन कहते हैं कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी ऐसा ही कुछ आरोपी अखिलेश के साथ हुआ आपको बता दें कि पकड़ा गया आरोपी अखिलेश आष्टा जिला सीहोर से पुलिस की गिरफ्त में आया है और पकड़े गए गांजा की कीमत पुलिस के अनुसार ₹60000 बताई जा रही है कुल मिलाकर आचार संहिता लगने के बाद से नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान अभी तक तो सही साबित होता नजर आ रहा है …
वीओ,,, अपराधी हर बार नए नए तरीके इजाद करते हैं और पुलिस को कई बार चकमा देने की कोशिश करते हैं गांजा तस्कर कभी कार के नीचे डिक्की बनाकर तो कभी अन्य साधनों से इस कार्य को शहर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहे थे इस बार टूरिस्ट बैग का सहारा लेकर और टूरिस बनकर इस गांजे की सप्लाई करने की कोशिश की जा रही थी और गत 6 माह से गांजे की तस्करी कर रहा था लेकिन पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय करें और आरोपी को खलघाट के समीप से पकड़ा गया आरोपी इंदौर सहित प्रदेश के कई राज्यों में गांजा को सप्लाई करता था