Madhya Pradeshइंदौर
‘आज के 56’ ! इंदौर में कुल 362 हुए कोरोना मरीज़, विजयनगर, पाटनीपुरा, जेल रोड, जूनी इंदौर, सुदामा नगर इत्यादि शहर के हर कोने में पैर पसार रही है बीमारी, अब भी जाओगे बाहर ?
Coronaupdate Indore - डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। पूरे शहर में बहुत तेजी से कोरोना जैसी बीमारी अपने पैर हर कोने में पसार चुकी है आज सीधे 56 पॉजिटिव केसेस मिलने के बाद यह बात अब सभी को समझ आने चाहिए की शहर का कोई भी इलाका अब खतरे से खाली नहीं रहा, कई लोग अभी भी बेफिक्र होकर अपनी गलियों और घरों के बाहर कुर्सी डाले बैठे रहते हैं उनके लिए अंतिम चेतावनी जैसी है कि यदि अब नहीं सुधरे तो मारे जाओगे.