Madhya Pradeshइंदौर
आज इंदौर में फिर पकड़ा 25 लोगों को गैर कानूनी रूप से गुजरात से लाया हुआ लोडिंग ट्रक, क्या अन्य राज्यो की पुलिस नहीं देख रही नाके ? अनदेखी कि कीमत कहीं सभी को न भुगतनी पड़े
इन्दौर दिनांक 03 मई 2020 – वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है।
इस दौरान आज शहर के थाना खुडैल क्षेत्रान्तर्गत चैक पोस्ट डबल चौकी नाके पर चैकिंग करतें हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बसंत कुमार कौल व सूबेदार राजेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ महिंद्रा लोडिंग वाहन GJ-26/T-6340 का रोका गया, जिसमें 25 व्यक्ति बैठें हुए मिलें, जिनके बारें में पूछताछ करनें पर मजुदरों को गुजरात से लाना बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए पुलिस थाना खुडैल के सुपुर्द किया गया।