आज फिर हनी ट्रैप आरोपियों से पूछताछ करने पहुंची एसएसपी इंदौर और एएसपी क्राइम पलासिया थाने, सहयोग नहीं कर रही आरोपी आरती दयाल
बाईट – रुचिवर्धन मिश्र , एसएसपी एंव एसआईटी सदस्य , इन्दौर
न्यूज़ ब्रीफ :
इन्दौर – एसआईटी टीम की सदस्य एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र पहुँचि महिला थाने, दोनो महिला आरोपीयो से पूछताछ करने पहुँचि एसएसपी मिश्र।
हनी ट्रेप मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और इस दौरान कई तरह की बात सामने आई है । पुलिस ने मंगलवार शाम 19 वर्षीय छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर आरती दयाल , स्वेता पति स्वप्निल जैन , स्वेता पति विजय जेन और अन्य के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें जिन दो युवकों के खिलाफ छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है, वहीँ आरती दयाल पुलिस पूछताछ में सहयोग नही कर रही है जिसके कारण उसे कई बातों का खुलासा नही हो पा रहा है। फिलहल आरती दयाल से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में आरती दयाल के भोपाल और छतरपुर के ठिकानों पर भी दबिश दी जाएगी और पुलिस का मानना है कि इस दौरान कई राज पुलिस के हाथ लग सकते है।