अन्नपूर्णा थाना पुलिस पर आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप, तृस्त होकर खाया था युवक ने थाने में ज़हर, माँ ने बिलखते हुए सुनाई पूरी दास्ताँ
बाइट – मीरा बाई , कमल की मां
इंदौर।
इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में पड़ोसी से विवाद के चलते 22 वर्षीय युवक कमल ने खाया थाने के अंदर जहर, अन्नपूर्णा पुलिस नहीं कर रही थी सुनवाई ,कमल के परिजनों ने लगाया अन्नपूर्णा पुलिस पर आरोप की पैसे लेकर छोड़ देती है पुलिस, कमल के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी आए दिन मकान को लेकर कर रहे थे विवाद .
घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है, महावर नगर में रहने वाले कमल ने पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज़ हो कर थाने के अंदर अन्नपूर्णा पुलिस के सामने खाया जहर, बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से मकान को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था, पड़ोस में रहने वाले विकास , कारण, व आकाश ने कमल के घरवालों के साथ मारपीट कि थी जिसकी शिकायत कमल थाने करने गया था लेकिन अन्नपूर्णा पुलिस ने कमल को घंटा भर बैठाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जिससे नाराज़ होकर कमल ने अन्नपूर्णा थाने के अंदर जहर खा लिया। परिजन कमल को तुरंत एम वाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू कराया वहीं अभी कमल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।