‘आप के आ जाने से’ : इंदौर में भी बुलंद हुए आप पार्टी के हौंसले, रीगल चौराहे पर महंगाई को लेकर प्रदर्शन
इंदौर बढ़ती महंगाई के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इंदौर के रीगल तिराहे पर मंहगाई के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ओर राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया, देश मे आये दिन गैस और पेट्रोल के दामो में बेतहाशा मूल्य वृद्धि हो रही है और सरकार जनता का ध्यान भटकाकर हिन्दू मुस्लिम का कार्ड खेल रही है साथ ही उन्होंने श्रीलंका का जिक्र भी किया और देश के हालत को श्रीलंका से जोड़कर बताया।
बढ़ती महगाई के विरोध में आप के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के रीगल तिराहे पर हाथों में गैस की टँकी के पोस्टर ओर महगाई डायन जैसे स्लोगन वाले बेनर लेकर प्र्दशन किया, प्र्दशन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए, पंजाब में मिली जीत के बाद आप के कार्यकताओ में जोश में है और मध्यप्रदेश में भी अपने लिए जगह तलाश रही है, उसी कड़ी में आये दिन जनता के मुद्दों जैसेपानी बिजली के मुदो को उठाकर अपनी पैठ जमाना चाहती है.