इंदौर
आबकारी विभाग ने पाकड़ी दस पेटी अवैध दारू, टाटा मैजिक से हो रही थी तस्करी
Indore.
आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठोर द्वारा सूचना के आधार पर चोरल सिमरोल रोड पर घेराबंदी कर एक टाटा मेजिक वाहन से तलाशी लेने पर 10 पेटी देशी मसाला मदिरा की जप्त की गईं।जप्त मदिरा 90 बल्क लीटर है।जप्त मदिरा और वाहन का सम्मिलित बाज़ार मूल्य दो लाख पचपन हज़ार रुपए है । प्रकरण में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1) क(2)के तहत कायम किया गया।प्रकरण में आरक्षक सावन सिसोदिया अजय चंद्रवाल की प्रमुख भमिका रही।
आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील मालवीय की महतवपूर्ण भूमिका रही।प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1) क(2)के तहत कायम किया गया।प्रकरण में विवेचना जारी है।