आबकारी विभाग ने शराब तस्कर पकड़ा, मोटरसाइकिल से ले जा रहा था 400 पव्वे
इंदौर। लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर श्रीमान कलेक्टर महोदय,जिला-इंदौर के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री आलोक खरे के द्वारा दिये निर्देशानुसार की गई कार्यवाही में कल दिनांक 03मई 2019 को रात्रि में मुखबिर सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं उनके स्टाफ के द्वारा किला मैदान रोड इंदौर से बिना नंबर की बजाज एवेंजर मोटरसायकल से कुख्यात आरोपी दिनेश पुरी पिता मोहन पुरी निवासी-नगीन नगर इंदौर द्वारा अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा 400पावअर्थात् 72.0 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन जब्त कर ,आरोपी के विरूद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर, अभियुक्त को विधिवत् गिरफ्तार किया तथा वाहन एवं मदिरा कब्जे आबकारी ली गई।
बाद कार्यवाही अभियुक्त को आज दिनांक 04/05/2019 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया ,आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस एवं आबकारी विभाग में धारा 34(1), 34(2) आबकारी एक्ट एवं अन्य अपराधिक धाराओं के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं,प्रकरण में विवेचना जारी है।