Exclusive News
किसी में दम नही आरएसएस को बैन करे – शिवराज, संविधान से बड़ी है क्या : कंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री एकमत होकर यह तय कर ले की एयर स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए हैं।। अलग अलग मंत्री और अध्यक्ष बयान जारी कर रहे हैं।। कोई ढाई सौ मारता है तो कोई 400 । कंप्यूटर बाबा ने कहा कि जिस तरह शिवराज के झूठ के चलते जनता ने उन्हें नकार दिया ।।उसी तरह मोदी द्वारा “राम मंदिर, धारा 370 और 15 लाख रुपए खाते में जमा होने जैसे तमाम विफलताओं के चलते इस बार जनता मोदी को भी नकारेगी।
कम्प्यूटर बाबा , पूर्व राज्यमंत्री , मध्यप्रदेश सरकार ,इंदौर