आरती ने कबूला गुनाह, बताया किस तरह से फ़साते थे लोगों को हनी ट्रैप में , मेल आईडी पर मिली अहम जानकारियाँ , कल कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की अर्ज़ी दे सकती है पुलिस
एसएसपी बोलीं : मामला बड़ा है , संदेह के आधार पर कुछ नहीं कहेंगे
इंदौर। आज हनी ट्रैप आरोपियों की रिमांड ख़त्म होने पर एसएसपी ने देर शाम प्रेस वार्ता कर अभी तक मिली सफलताओं के बारे में मीडिया को बताया , प्रदेश में चल रहे हनी ट्रेप मामले में पिछले तीन दिनों से आरोपी आरती दयाल अपनी तबियत ख़राब होने के चलते पुलिस को जाँच में सहयोग नहीं कर रही थी लेकिन आज आरती ने पुलिस रिमांड के चौथे दिन एसआईटी टीम के द्वारा पूछताछ में ब्लेकमेलिंग करने की बात को कबूला है।
वहीँ आरती ने पूछताछ के दौरान और भी कई बातो का खुलासा करते हुए एसआईटी टीम को पूछताछ में बतलाया की वो भोपाल में पिछले एक वर्ष से रह रही थी लेकिन इससे पहले वो छतरपुर व सागर भी रही है, उसने इस अपराध में शामिल अन्य आरोपियों से प्रेरित होकर इस वारदात में काम करना शुरू किया था , वहीँ भोपाल में पुलिस को कुछ महिला आरोपियों की संपत्ति की जानकारी लगी है जिसके लिए पुलिस ने बैंक को पत्र लिखकर उनके खातों की जाँच करेगी।
आरती दयाल और पीड़ित छात्रा को कल पुलिस रिमांड खत्म होने के चलते कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए कोर्ट से पुनः रिमांड मांगने की अपील भी कर सकती है।