इंदौर
आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को इस कदर नोंचा की चार घंटे चले ऑपरेशन में 150 टांके आने के बाद बच सकी जान, इंदौर के खजराना क्षेत्र में कुछ समय पहले भी एक बच्ची को जान से मार चूकें हैं आवारा कुत्ते लेकिन गहरी नींद सो रहा निगम
इंदौर – शहर में आवारा कुत्तों की एक बेहद खौफनाक घटना फिर सामने आई है जिसमें उन्होंने खजराना क्षेत्र में क्रिकेट खेल रहे 6 वर्षीय बालक पर इस कदर हमला कर दिया कि तकरीबन 4 घंटे चले ऑपरेशन में 150th के आने के बाद कहीं मुश्किल से जान बच पाई।
पीड़ित बच्चे के बड़े पापा रफीक ने बताया कि इस क्षेत्र में तकरीबन 40 से 50 आवारा कुत्तों का झुंड है जिन्होंने कुछ समय पहले भी एक छोटी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था हंगामा होने के बाद नगर निगम 2-4 कुत्तों को पकड़ के ले गया नसबंदी के बाद वापस क्षेत्र में ही छोड़ दिया गया।
घटना के बाद से क्षेत्र के सभी लोगों में जबरदस्त आक्रोश है व निगम के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भरा है, कारण जायज़ हैं, जिस तरह से इस छोटे बच्चे को नोंचा गया उसे देख कर किसी का भी ख़ून खौल जाएगा।