इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुँची सुमित्रा महाजन, डाक्टरो की नाराजगी का करना पड़ा सामना ।
इंदौर – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुचकर सरकार का गुणगान करने वाली लोकसभा एस्पीकर एवम सांसद सुमित्रा महाजन को डाक्टरो की नाराजगी का सामना करना पड़ा सुमित्रा महाजन शुक्रवार शाम को आईएमए के कार्यक्रम में पहुँची महाजन ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद का चुनाव बताते हुए मोदी सरकार की स्वच्छ भारत योजना उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे बताते हुए कहा सरकार के एक मंत्री पर पैसे के भष्टाचार का आरोप नहॉ लगा इस पर वहां मौजद डॉक्टर केएल बंडी ने मंच पर पहुचकर सुमित्रा महाजन से माइक लेकर जमकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की योजना मेडिक्लेम और आयुष्मान भारत को कोसा डॉक्टर बंडी हमारे पेशे को डाउन किया जा रहा है। मरीज के पास आयुष्मान का कार्ड है बीपीएल कार्ड होता है यह डॉक्टरों के साथ कौन सा अन्याय है।
योजनाओं का पैसा सरकार हमे समय पर नही देती अस्पताल से काम करवा लेती है। लेकिन पैसा बरसो नहीं आता कारण आपको भी पता है कि सरकारी अफसरों को कुछ चाहिए इसलिए आप ऐसा कानून लाए कि यदि रिफंड समय पर नही होता तो छ प्रतिशत ब्याज से पैसा दिया जाएगा आज टॉपर्स चिकित्सकीय पेशे में नही आना चाहते मेरे खुद के दो ग्रेंड चिल्ड्रन है उंन्होने डॉक्टर बनने से इनकार कर दिया इस पेशे के इतना सत्यानाश हुआ है और इसमे सरकार का बहुत रोल है सरकार हमे पीछा कर रही है कम से कम हमारे पेशे को तो इज्जत बख्शो । वही डॉक्टर बंडी ने आगे कहा आप मुझे बिल बताये जिसमे अस्पताल ने एवरेज बिल तीन से चार लाख का दिया हो मै डॉक्टरी छोड़ दूँगा वकील परामर्श के लिए पांच हजार लेते है आप बताये कोन सा डॉक्टर पांच हजार फीस लेता है इस पर महाजन ने कहा मैं विरोध नहीं कर रही हु यहां सब सेवा करने वाले भी है।