इंदौरी को ठग गए कानपुरी ठगोरे ! जस्ट डायल में फर्जी फर्म बना लिस्टिंग करी, इंदौरी व्यापारी ने दो लाख की शक्कर के लिए रकम जमा कराई लेकिन नहीं मिला माल, क्राइम ब्रांच ने कानपुर में जाकर आरोपी दबोचे
इंदौर। कानपुर के रहने वाले एक युवक ने इंटरनेट सोशल मिडिया के जरिये एक फर्जी फर्म बनाकर देश भर के अलग अलग व्यपारियो के साथ अलग अलग वस्तुओ को सेल करने के नाम पर लाखो रूपए का चुना लगाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
जब इसकी शिकायत एक व्यपारी ने क्राइम ब्रांच इंदौर को की तो पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी तक पहुंची और आखिरकार उसको पकड़ा कर इंदौर लेकर आई , आरोपी ने इंदौर के व्यपारी के साथ शक्कर की खरीदारी के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की थी, आरोपी के पास से पुलिस ने एक कार भी जब्त की हे जिस पर पुलिस लिखा है और पुलिस की केप गाड़ी में रखकर आरोपी लोगो को डरा धमकाता भी था ।
इंदौर के रहने वाले एक व्यपारी ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी की उसने नेट पर जस्ट डायल पर अलंकार फर्म से सम्पर्क कर दो लाख रुपए की शक्कर मंगवाने का ऑर्डर दिया था, दो लाख रुपए तो व्यपारी ने आरोपी के खाते में भेज दिए थे लेकिन आरोपी ने कोई माल की डिलेवरी नही भेजी थी जिसके बाद व्यपारी ने अपने साथ हुई ठगी का महसूस हुआ और शिकायत की थी, क्राइम ब्रांच ने जब जिस साईट के जरिये आरोपी ने अलंकार फर्म के फर्जी नाम कर उपयोग कर ठगी की थी उसकी जाँच में पता कानपूर का निकला, तुरंत ही क्राइम की टीम ने टेक्निकल तौर पर आरोपी की लोकेशन निकालकर उसको कानपुर जाकर पकड़ा, आरोपी प्रदीप पांडे ने फर्जी अलंकार फर्म का नाम उपयोग कर देश भर में अलग अलग लोगो को ठगा है, आरोपी क्राइम ब्रांच पुलिस की रिमांड पर है जिससे और भी खुलासे होंगे ।
बाईट निमिष अग्रवाल डीसीपी