‘इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ बड़ा होने वाला है’ – फोन कॉल पर ये सुनते ही आईजी से टीआई तक सबके होश उड़ गए, संदिग्घ पकड़ा गया और जो कहानी सुनाई वो अविश्वसनीय
आलोक राघव , जांच अधिकारी , एरोड्रम थाना , इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट पर एक शख्स ने फोन किया और पूरे एयरपोर्ट में हड़कम्प मच गया फोन कॉल की सूचना आईजी इन्दौर से लेकर एरोड्रम थाने पर की गई और तफ्तीश के बाद एयरपोर्ट पर फोन करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ शुरू की।
इंदौर की एरोड्रम पुलिस को इंदौर एयरपोर्ट को सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ बड़ा होगा। बड़ा होने के सूचना के बाद इंदौर एयरपोर्ट हिल गया और उसने पूरे मामले की सूचना एरोड्रम थाने पर दी एरोड्रम थाने पर पूरे मामले में सूचना देने वाले युवक को पकड़ा और उसे पूछताछ की , पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह हरियाणा से इंदौर में घूमने और उज्जैन घूमने के लिए आया था, इसी दौरान जब वह उज्जैन गया तो वहां दो लोग इस तरह की बात कर रहे थे जिसके बाद मैंने एयरपोर्ट और पुलिस को सूचना दी , जब पकड़े गए युवक से दोनी लोगो के हुलिए और अन्य तरह से जांच पड़ताल की तो वह टूट गया और उसने पूरे मामले की हकीकत बताई।
युवक का कहना था कि वह फेमेली के साथ इंदौर और उज्जैन घूमने के लिए आया था और वह इस दौरान शहर की नामचीन होटल रेडिशन और मैरियट में ठहरा लेकिन इस दौरान उसके पैसे खत्म हो गए तो उसने अपनी फेमेली को वापिस हेदराबाद भेज दिया और खुद यही पर रुक गया। लेकिन उसका सामान होटल में रखा हुआ था उसने इस तरह का प्लान बनाया और फिर फर्जी फोन कर दहशत फैलाने की कोशिश, कोशिश के पीछे पकड़े गए युवक विक्रम का उपदेशय था कि ऐसा करने से उसे होटल का बकाया नही देना पड़ेगा और वह अपने घर लौट जाएगा, फिलहल पुलिस पूरे ही मामले में पकड़े गए युवक विक्रम से पूछताछ कर रही है वही युवक विक्रम मूलतः हरियाणा का रहने वाला था लेकिन अभी मुंबई में रहकर काम काज कर था फिलहल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।