इंदौर एसपी पूर्व ने थाने के रिकॉर्ड के रखरखाव के संबंध में पाँच टिआई को इनाम व तीन को कारण बताओ नोटिस दिया
इंदौर। इंदौर पूर्व एसपी मोहम्मद कुरैशी ने लापरवाही बरतने वाले तीन थाना इंचार्जओं को कल नोटिस जारी किए।
असल में एसपी ने पूर्वी क्षेत्र के सभी 18 थानों के टीआई को पिछले दिनों ग्राम अपराध नोट पुस्तिका (वीएनसीबी), अद्यतन रिकॉर्ड प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक आदेश व निर्देश दिए थे जिसमें थानों का रिकॉर्ड जरायम गुंडा फाइल जब्ती रजिस्टर्ड इत्यादि के संबंध में उक्त निर्देश दिए गए थे वह उनके संभाल व रखरखाव के बारे में बताया गया था।
मंगलवार को इसी संबंध में पूर्वी क्षेत्र के सभी अट्ठारह थाना अधिकारी व एचसीएम को रिकॉर्ड के साथ एसपी ने बुलवाया, एसपी के साथ पूर्वी क्षेत्र के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे , शैलेंद्र सिंह चौहान और अनिल पाटीदार भी थे, इन सभी ने निर्णायक की भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने थाना इंचार्ज तेजाजी नगर नीरज मेडा, थाना इंचार्ज खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, थाना इंचार्ज छोटी ग्वालटोली डीवीएस नागर, थाना इंचार्ज एमआईजी इंद्रेश त्रिपाठी एवं थाना इंचार्ज एमजी रोड राजेंद्र चतुर्वेदी के नाम की घोषणा करी वह सभी को इनाम दिया, वहीं धर्मेंद्र शिवहरे थाना इंचार्ज तिलक नगर व राऊ टीआई दिनेश वर्मा और संयोगितागंज थाना इंचार्ज नरेंद्र सिंह रघुवंशी पर नाराज़गी ज़ाहिर की व अनियमितताओं एवं लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।