इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी के नाम से फोन कर विधायक आकाश विजयवर्गीय से दस लाख मांगने वाला शातिर ठगोरे को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से किया गिरफ्तार, मेमिक्री आर्टिस्ट आरोपी पर दर्ज हैं 60 मामले
बाईट एसपी हेडक्वार्टर सूरज वर्मा
इंदौर – इंदौर के एसपी बनकर विधायक आकाश विजयवर्गीय से 10 लाख रुपए ठगने की कोशिश करने वाले राजस्थान के शातिर ठग को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 16 जिलों में 60 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है।
एसपी हेडक्वार्टर सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपी सुरेश उर्फ भैराराम घांची ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को फोन किया। कहा कि वह में एसपी बोल रहा हु मेरे रिश्तेदार को तत्काल 10 लाख रुपए की जरूरत है। राशि एक अकाउंट नंबर में डलवा दें। शंका होने पर विधायक ने एसपी कुरैशी से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने रुपए की मांग से इनकार किया। एसपी ने क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्र सिंह चौहान से जांच करवाई तो आरोपी की राजस्थान में लोकेशन मिली। इस पर टीम राजस्थान के पाली पहुंची। पुलिस को आरोपी की स्टेशन पर होने की सूचना मिली। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, वह भागने लगा। पुलिस ने फालना स्टेशन पर दो किमी पीछा कर उसे पकड़ा। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आरोपी की 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई है आरोपी से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है आरोपी राजस्थान में मिस्टर नटवरलाल के नाम से चर्चित है।