Business
इंदौर और देशभर की गैर पंजीकृत एडवाइजरी पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही , आर बी आई डिप्टी गवर्नर , DGP गोवा , DGP महाराष्ट्र और गृह सचिव की हुई उच्चस्तरीय बैठक में हुआ निर्णय
इंदौर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में आर बी आई डिप्टी गवर्नर , DGP गोवा , DGP महाराष्ट्र, सेबी के वरिष्ठ अधिकारी और गृह सचिव में तक़रीबन 75 कंपनियों के नाम है जिन में से काफी इंदौर की गैर पंजीकृत एडवाइजरी भी है। इस उच्चस्तरीय बैठक में दोनों प्रदेश के पुलिस मुखियाओं को निर्देश दिए गए है की सेबी द्वारा दिए गए ऐसे सभी आर्थिक अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।
ऐसी सभी राउंडेड अप कंपनियों पर शीघ्र ही पुलिस, प्रशासन और सेबी की सख्त कार्यवाही होने का अंदेशा है।