इंदौर /कलेक्टर ने टीम के साथ 9 डेरियों पर मारे छापे, सैंपल फैल हुए तो ख़ैर नहीं
अजय देव शर्मा ,एडीएम,इंदौर
मनीष स्वामी , फूड अधिकारी , इंदौर
इंदौर-भिण्ड की घटना के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने भी मोर्चा खोल दिया है इंदौर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर और खादय विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर इंदौर में मौजूद डेरी फार्म पर छापेमार कार्रवाई की , इस दौरान टीम ने इंदौर की नो से अधिक डेरी फार्म पर छापेमार कार्रवाई की , इन डेरियों में देवा नारयण मिल्क ,महावीर डेरी , मदनी मिल्क और एरोड्रम क्षेत्र की कृष्ण डेरी सहित शहर की अन्य डेरियों पर कार्रवाई की ,कार्रवाई के दौरान कई तरह की अनिमितता भी मिली , उन डेरी संचालको को नोटिस भी दिए गए ,वही डेरी पर मौजूद दूध का सेम्पल लेकर जांच के लिए लेब भी भेजा है यदि सेम्पल फेल होता है तो कार्रवाई की जाएगी , फिलहाल भिण्ड की घटना को देखते हुए इस तरह की करवाई की , फिलहाल आगे भी इस तरह की कार्रवाई खादय विभाग और जिला प्रशासन की जारी रहेगी ।