इंदौर का एक मोहल्ला जहां के रहवासी, व्यापारी 9 मार्च से लगातार बांट रहे रोज़ 900 पैकेट खाना, खाने में दाल बाफ्ले, हलवा, पूरी, लड्डू इत्यादि, भोजन इतना स्वादिष्ट की कई पैसे वाले भी चुपचाप किसी और के नाम से मंगवा खा रहे
इंदौर में जब से महामारी का दौर चला है तब से शहर के कई लोग परिवार और एनजीओ गरीबों और मजदूरों को खाना बनवा कर बांट रहे हैं लेकिन इंदौर का एक मामला ऐसा भी है जहां के सभी रहवासी व्यापारी और आमजन पैसे खट्टा करके ना सिर्फ खाना बांट रहे हैं बल्कि स्वादिष्ट स्वादिष्ट खाना बांट रहे हैं जिसमें दाल बाफले हलवा पूरी लड्डू इत्यादि भी शामिल है और खाना इतना स्वादिष्ट कि कुछ पैसे वाले भी किसी और के नाम से खाना मंगवा कर खा रहे हैं।
स्.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला,भेरोबाबा प्रबंध समिति एवं स्व.श्री नागेन्द्रसिंह ठाकुर,स्व.श्री वीरेंद्रसिंह ठाकुर प्रेरणा से समिति के द्वारा प्रतिदिन 9 मार्च से लगातार पाटनीपुरा,भेरोमन्दिर गली,नरसिंह की चाल,फूलसिंह जमादार की चाल,गीता चौक में 900 पैकेट भोजन वितरण किया जा रहा है।
क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूर परिवार निवासरत है जिनकी सहायता हेतु समिति के सभी सदस्य,क्षेत्रीय रहवासियों,व्यापारी बंधुओ ने आर्थिक सहयोग प्रदान कर भोजन शाला को प्रारंभ किया।समिति के सभी सदस्यों के द्वार प्रतिदिन अलग -अलग प्रकार का भोजन पूड़ी-सब्जी, खिचड़ी,दाल-बाफले,हलवा,स्वयं तैयार कर घर घर जा कर वितरित किया जाता है।समिति के प्रमुख मनोज सोमवंशी, शुभम ठाकुर के द्वारा भोजन सामग्री की व्यबस्था की जाती है।
समिति के सदस्य राहुल बामनिया,योगेश बामनिया, आशु ठाकुर,सचिन श्रीवास्तव,हितेश,सोमवंशी पुष्पेंद्र ठाकुर,मोहनसिंह रघुवंशी, अमन वर्मा, अंकित बोरासी,छोटू जैशवाल हर्ष, तरुण,हिमांषु ठाकुर,नीरज वर्मा प्रतिदिन भोजन पकाने में सहयोग और वितरण करते है।