इंदौर की अपोलो डिबी सिटी टाउनशिप में संदिग्ध चाईनीज व्यक्ति के रहने से हड़कंप, रहवासियों ने कारोना के डर से उक्त व्यक्ति को घेरा, सीएमएचओ डॉ जाडिया ख़ुद टीम लेकर निकले लोकेशन पर
इंदौर। आज रंग पंचमी के मौके पर उस समय इंदौर की अपोलो डीबी सिटी मैं हड़कंप मच गया जब रहवासियों ने एक चाइनीज़ आदमी को टाउनशिप में घूमता पाया।
कोरोना वायरस के चलते रहवासी इतने भयभीत थे कि उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उस चाइनीज व्यक्ति को रोका वह पूछताछ की, पूछताछ में सामने आया कि उक्त व्यक्ति चाइना से 24 दिसंबर को हिंदुस्तान आया था हालांकि तब तक corona virus महामारी के रूप में नहीं आया था किंतु वर्ष 2019 की शुरुआत में ही कोरोना वायरस चाइना में फैलने लग गया था।
क्योंकि दिसंबर 2019 में देश के किसी भी एयरपोर्ट पर कोरोनावायरस से संबंधित स्क्रीनिंग नहीं की जा रही थी इसीलिए संदिग्ध व्यक्ति को लेकर लोगों में भय व्याप्त है।
इस मामले में हमारे संपादक डॉक्टर सौरभ माथुर ने इंदौर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ प्रवीण जड़िया से बात की उन्होंने बताया यदि कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति पाया गया है तो उसकी तुरंत जांच करवाई जाएगी हालांकि यदि वह दिसंबर 2019 से हिंदुस्तान में है और यदि वह इनफेक्टेड होता तो अब तक उसकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी होती लेकिन कोरोना वायरस के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा सकती इसीलिए तुरंत एक टीम अपोलो डीबी सिटी भेजकर उक्त व्यक्ति की स्क्रीनिंग और जांच कराई जाएगी।
आपको बता दें इंदौर के अपोलो डीबी सिटी में पिछले माह ही मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे।