इंदौर की चॉकलेट व्यवसाई के यहां पड़े जीएसटी छापे में बड़ी टैक्स चोरी होने का जल्द खुलासा कर सकता है विभाग, दो सौ से अधिक अधिकारियों कि टीम जुटी हुई है
इन्दौर – इन्दौर की चॉकलेट कम्पनी पर एक बार फिर एसजीएसटी विभाग ने छापेमार करवाई की , करवाई के दौर बड़ी संख्या में अधिकारियों के दल ने तीन जगहों पर छापामार करवाई को अंजाम दिया और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
एसजीएसटी ने एक बार फिर इन्दौर के चॉकलेट कारोबारी दीपक बाबा के विभिन्न कम्पनियों पर छापामार करवाई को अंजाम दिया इस दौरान उसके तीन ठिकानों पर करवाई की गई ,जिसमे भवरकुआ , राउ और लसूड़िया क्षेत्र में इस्थित कम्पनी माय किंगडम , राजशाही ,और धारा इंटरप्राइजेस शामिल है। इन तीनो ही कम्पनियों पर दो सौ से अधिक कर्मचारी करवाई को अंजाम देने में जुटे हुए है वही एसजीएसटी विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कम्पनियों के द्वारा टेक्स में चोरी की जा रही है अतः उसी क्रम में तीनों कम्पनियों पर छापेमार करवाई को अंजाम दिया गया फिलहाल करवाई देर रात तक जारी है।